मध्यप्रदेश

बेसहारों का सहारा और बेजुबानों की जुबान बने बाल कांग्रेस: कमलनाथ

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित मप्र बाल कांग्रेस की एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, एक प्रकार से आप रक्षक हैं भविष्य के, आप रक्षक है तो आपका क्या कर्तव्य बनाता है कि आपका भविष्य सुरक्षित हो, प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे, देश का भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि पहले की राजनीति अलग थी, आज की राजनीति अलग है, आपका सौभाग्य है कि आप उस पीढ़ी से हैं जहां इंटरनेट इतना एडवांस हो गया है, सोशल मीडिया है। दस साल पहले यह सब इतना नहीं था, पांच साल पहले तक पांच प्रतिशत लोग ही इंटरनेट से जुड़े थे पर आज 99 प्रतिशत लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। आप सब बेसहारों का सहारा और बेजुबानों की जुबान बने।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 18 वर्ष के नौजवानों को मतदान करने का अधिकार दिया था, यही बच्चे भविष्य में हमारे नौजवान बनेंगे और जागरूक नौजवान ही हमारे भविष्य का निर्माण करेंगे, इसलिए यह आवश्यक है कि बच्चाें को हमारा सही इतिहास पता हो। हमें, इन्हें शिक्षा देनी है ताकि कोई इन्हें गुमराह ना कर सके। व्यवस्थित रूप से रोज के कार्यक्रम निर्धारित करें। पूरे प्रदेश में कांग्रेस गांधी चौपाल का कार्यक्रम चला रही है, आप बाल चौपाल लगायें, बाल सभाएं करें और उसमें कांग्रेस के इतिहास की चर्चा करें, कांग्रेस का इतिहास देश के इतिहास से जुड़ा हुआ है, जो देश की संस्कृति है, वहीं कांग्रेस की संस्कृति है।

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि ज्ञान तो आप पूरी जिंदगी प्राप्त करेंगे, आपके पास आज वह सभी साधन हैं, जिससे आप ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। भाजपा कैसा उपयोग कर लेती है सोशल मीडिया में, कैसे झूठ, फरेब की राजनीति भाजपा कर रही है, उसका जबाव देना आपकी जिम्मेदारी है, यह तभी होगा जब आप दिलचस्पी लेंगे। सबसे प्रमुख है आपको वोटर लिस्ट पर ध्यान देना है।

मप्र बाल कांग्रेस के प्रभारी एवं सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बाल कांग्रेस की स्थापना कर प्रदेश में बच्चों के दिलोदिमाग में देश के इतिहास देश की आजादी के लिए अपने जीवन की कुबानी देने वाले महान नेताओं के इतिहास को समझने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button