मां गंगा की स्वच्छता जलीय जीवों की सुरक्षा ‘राम भरोसे’
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह आज भी स्वयंसेवी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस महाअभियान में रानी लक्ष्मीबाई घाट, लक्ष्मण घाट, छप्पर घाट, हनुमान घाट, रामघाट, गौ घाट, पक्का पुल सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन मूर्ति आदि की की गई साफ-सफाई गंगा तट पर मौजूद तीर्थ यात्रियों एवं पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गई । वहीं अध्यक्ष डॉ. शोभा सिंह का कहना है की केंद्र व प्रदेश सरकार मां गंगा की स्वच्छता के प्रति करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन वर्षों से निस्वार्थ सेवा कर रहे इन स्वयंसेवी सदस्यों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण गंगा घाटों पर गंदगी ही गंदगी बनी रहती है और गंगा में खुलेआम जलीय जीवों का शिकार हो रहा है । जिम्मेदार मौन हैं । आखिर कैसे अविरल व निर्मल होंगी मां गंगा? इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा मोहित द्विवेदी सौरभ द्विवेदी जानवी सिंह केशव राघव रामविलास अनिल निषाद लाल मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।