देश
संकुल शिक्षकों की की मासिक बैठक संपन्न
महराजगंज तराई / बलरामपुर । तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय परसिया गौरी विद्यालय व गुलहरिया सेमरा मे शिक्षक संकुल मासिक बैठक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र व डायट वरिष्ठ प्रवक्ता वर्चस्वनी जोहरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके बैठक की शुरुआत की। मां सरस्वती के चित्र का अनावरण भी किया। बैठक में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संकुल शिक्षक शिक्षिकाओं के बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने किया। विद्यालय के अध्यापक धर्मेंद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ से करे। साथ ही अपने दायित्व का निर्वहन करके कार्यों को समय से पूर्ण करेंगे। 1 से 8 तक की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं । सभी लोग कोरोना प्रोटोकाल के तहत विद्यालय की शुरुआत अच्छे ढंग से करें। बच्चों पर विशेष ध्यान रखेंगे ।जिस तरह से कोरोना काल में विद्यालय बंद होने के बावजूद भी शिक्षक शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दिया। सभी शिक्षकों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।बोईओ ने कहा की कायाकल्प के तहत विद्यालय की रंगाई पुताई व वॉल पेंटिंग करके विद्यालय को डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया। करोना काल में बच्चों को डिजिटल व ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा प्रदान की गई। फौजदार पुरवा की शिक्षिका पल्लवी कुशवाहा ने शिक्षण योजना को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।।बैठक के दौरान दीक्षा एप कैलेंडर के प्रशिक्षण, विद्यालय की साज-सज्जा, आदि की जानकारी प्राप्त ली।इस बैठक में धर्मेंद्र शुक्ला ,पंकज जायसवाल, अंकुर सिंह , धर्मेंद्र, प्रतिमा सिंह, आलोक शर्मा, बबीता तमाम संकुल अध्यापक मौजूद रहे।