कोटा जा रहे लखनऊ के व्यापारी की दूध वाहन से टकराई कार, चार सदस्य घायल
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। गुजैनी गोविंद नगर फ्लाईओवर के पास गुरुवार को कोटा जा रहे लखनऊ के व्यापारी की तेज रफ्तार कार दूध के वाहन से टकरा गयी। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से परिवार के चार सदस्यों को किसी तरह बाहर निकाला और एक अस्पताल में दाखिल करा दिया। हादसा होने के चलते हाइवे पर भीषण जाम लग गया।
लखनऊ के गोसाईगंज निवासी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यापारी ज्ञानेंद्र कुमार अपने बेटे व बेटी के स्कूल दाखिले के लिए कोटा जा रहे थे। व्यापारी की कार अभी गुजैनी हाईवे के पास ही पहुंची थी कि तेज रफ्तार कार दूध के वाहन से टकराने के बाद एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार में सवार ज्ञानेंद्र कुमार उनकी पत्नी पूनम 17 वर्ष की बेटी सुनैना व 12 वर्षीय पुत्र यश चोटिल हो गया, जबकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से किसी तरह कार में फंसे व्यापारी व उसके परिवार को बाहर निकाला और न्यू सिटी हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी इस हादसे के बाद जाम लग गया और पुलिस ने किसी तरह से यातायात को सुचारु रुप से संचालित करवाया। कार हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर रंग रोगन कर रहे हाइड्रा से लोडर टकरा गया और चालक हाइवे में लोडर को खड़ा कर भाग गया। दोनों हादसों से हाइवे पर करीब आठ किलोमीटर जाम लग गया और मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रेन मंगवाकर वाहनों को हटवाया और धीरे-धीरे वाहनों को जाम से छुटकारा दिलाया गया, हालांकि भीषण जाम लगने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।