CM भूपेश बघेल बोले- सत्ता में आते ही कांग्रेस पूरा करेगी वादा
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने 10 गारंटी देने का एलान किया। सीएम भूपेश बघेल, पार्टी के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के लिए यह घोषणाएं की। शिमला के पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में बघेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। वहीं 2 रुपये किलो में गोबर की खरीदी भी की जाएगी।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल की महान जनता को आज हम 10 गारंटी दे रहे हैं। हम हर गारंटी को पूरा कर आपके बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल और हिमाचल के आने वाले कल को सुनहरा बनाएंगे। अब हिमाचल के विकास की रुकी हुई रफ़्तार को पुनः वही गति देने का समय है जो स्व. वीरभद्र सिंह ने दी थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल का संकल्प-कांग्रेस ही विकल्प है। कांग्रेस सत्ता में आते ही अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करेगी।