उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

सीओ ने पटाखा दुकानों व गोदामों का किया निरीक्षण, सुरक्षा मानक का पालन करने की हिदायत

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़:जिले में गुरुवार को एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत सहायक पुलिस अधीक्षक (सीओ सिटी) प्रशांत राज द्वारा पटाखा दुकानों और गोदामों में सुरक्षा मानकों की जांच की गई। अग्निशमन यंत्रों की स्थिति, वैध लाइसेंस और विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों को परखा गया। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि नियमों का उल्लंघन न हो। इस दौरान सीओ द्वारा थाना प्रभारियों के साथ टीम बनाकर बाजारों, दुकानों एवं गोदामों में जाकर पटाखों के अवैध भंडारण, बिक्री एवं विस्फोटक पदार्थों के अनुचित प्रयोग की जांच की गई। मौके पर पटाखा विक्रेताओं को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित सुरक्षा मानकों एवं दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही आगजनी की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते सुरक्षा सतर्कता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने अग्निशमन यंत्र, पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवं अग्नि सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा गया कि बिना वैध लाइसेंस पटाखों का भंडारण या बिक्री करने वालों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के बाजारों, संवेदनशील स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पुलिस बल को निरंतर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब हो कि एसपी के निर्देशन में संपूर्ण जिले में पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क है। पटाखा भंडारण स्थलों की सतत जांच की जा रही है तथा बिना वैध लाइसेंस भंडारण या बिक्री पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल डायल-112 या स्थानीय पुलिस को दें ताकि कानून-व्यवस्था एवं जन सुरक्षा बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button