देश

प्रधानमंत्री ने मोदी जितनी बड़ी योजनाएं देश को समर्पित नहीं कीं: सी.पी.जोशी

बीकानेर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने सोमवार को बीकानेर में कहा कि आज से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने इतनी बड़ी योजनाएं देश को समर्पित नहीं की जितनी नरेंद्र मोदी ने कीं। इन योजनाओं का लाभ गांव-ढाणी में बैठे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मिलेगा। मेरा दावा है, ये बात जो भी सुनेगा अपने आपको आने से रोक नहीं पाएगा। यह बात जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आठ जुलाई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा की तैयारियों को लेकर बीकानेर संभाग बीजेपी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में शगुन पैलेस आयोजित हुई बैठक में जोशी के अलावा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी उपस्थित रहे।

जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से बीकानेर में जिस तरह का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, मुझे विश्वास है ये सभा प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी सभा होने वाली है, जिसकी तैयारी बैठक में आज हम सब इकठ्ठा हुए हैं। जोशी ने बैठक में कहा जब आप प्रधानमंत्री की योजनाओं को लेकर अपने मंडल, अपनी पंचायत, अपने बूथ पर निमंत्रण देने जाओगे और वहां बताओगे।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले नेता हैं, जिसके प्रति जनता की श्रद्धा है, विश्वास है। संभाग के प्रत्येक जिले में मोदी की इस घोषणा से फायदा मिलने वाला है। इस ऐतिहासिक सभा के बाद 2023 और 2024 में बीकानेर संभाग की सभी सीटों पर कमल खिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button