राज नगर एक्सटेंशन में बनेगा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, महापौर ने किया शिलान्यास
नगर निगम की बढ़ेगी आय साथ गाजियाबाद में नए प्रयोगों से जनता को होगा लाभ :महापौर

जन एक्सप्रेस गाजियाबाद/ राज नगर एक्सटेंशन स्थित पुलिस चौकी के बराबर में नगर निगम की भूमि पर 2 करोड़ 25 लाख की लागत से अवस्थापना निधि के अंतर्गत नगर निगम का कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा । नगर निगम गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल ने इसका शिलान्यास किया है। प्रस्तावित इमारत जिसमे 3 मंजिला बनेगी और 2 हॉल,27 दुकाने, कैफेटेरिया, शौचालय का निर्माण होगा । पर्यावरण को दुरुस्त रखने के क्रम में पेड़ पौधे हरियाली आदि का कार्य भी किया जाएगा।
महापौर सुनीता दयाल लगातार नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करा रहीं है और पूर्व में यह भूमि भी कब्जे में थी तब महापौर सुनीता दयाल ने ही शिकायत मिलते ही तोड़ फोड़ की कार्यवाही कराई थी एवं नगर निगम की भूमि को बचाने के लिए उन्होंने नगर आयुक्त से साथ बैठकर नगर निगम की दुकाने बनाने की योजना बनाई और फिर अवस्थापना निधि की बैठक में कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव पास करवाकर 2 करोड़ 25 लाख के बजट की मोहर लगाई जिसका आज निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया है।
उपरोक्त कॉम्प्लेक्स बनाये जाने से नगर निगम की भूमि कब्जा मुक्त रहेगी और नगर निगम की आय भी बढ़ेगी। नगर निगम में दुकान एवं कॉम्प्लेक्स की आदि बनाने की गति धीमी हो गई थी जिसमें अब तेजी आएगी और नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए अलग अलग तरह से कार्य किया जा रहा है।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि नगर निगम के आय के साधन बढ़ाने के लिए हम सबने एक कदम बढ़ाया है एवं इसी प्रकाश कैला भट्टा व क्रोसिंग में भी आय बढ़ाने के एवं जनता की सुविधाओं के लिए नई नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है यह कॉम्प्लेक्स बहुत ही सुंदर बनेगा और चारो ओर हरियाली और पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।