दरोगा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, शिकायत
जन एक्सप्रेस/अंकित चौधरी
कानपुर नगर। आज कल हैकरों ने साइबर क्राइम का नया तरीका खोज निकाला है। हैकर किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की आईडी हैक कर उनके जानने वालों से पैसे की मांग करते हैं जिसके बाद जानने वाला बताए गए बैंक खाते में रुपए डाल देता है लेकिन जब उस व्यक्ति को पता चलता है कि रुपए उस व्यक्ति ने नहीं मांगे हैं जिसे वह जानता है बल्कि उसके साथ किसी ने ठगी की है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। ऐसे कई मामले इन दिनों में सोशल मीडिया पर देखने और सुनने को मिले हैं। साइबर ठगी करने वालों का गैंग बहुत ही सक्रिय हंै। पुलिस दरोगा की फोटो और नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपए की ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला कल्याणपुर क्षेत्र में देखने को मिला है जहां एक पुलिसकर्मी की आईडी हैक कर ली गई है और उनके जानने वाले से रुपए की मांग की गई है। परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचित कर हैकरों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है। थाना कल्याणपुर क्षेत्र के चंदन नगर निवासी नवनीत ने बताया कि उसके पिता सुनील नाका हिंडोला थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं पिता सुनील के नाम से किसी ने पिता की फोटो सहित फेसबुक प्रोफाइल आईडी बनाई है और मैसेंजर के माध्यम से उनके जानने वाले लोगों से दस से 15000 रुपये की मांग की है। जिसकी जानकारी होने पर ठग के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी गई है।