बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में प्रदर्शन, कार्य वहिष्कार
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पूरे प्रदेश में विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया गया। इसी के अंतर्गत मुख्य अभियंता कानपुर जोन कानपुर के परिसर में अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा बैठक में बिजली का निजीकरण कर उसे जनता को महंगी दरों पर बेचने तथा कुछ निजी घरानों को लाभ पहुंचाने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में संगठन के जनपद अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, विद्युत सहायक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, उ.प्र. प्राविधिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज तिवारी, जोनल अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, जिला सचिव अमित श्रीवास्तव, प्रांतीय उप महामंत्री सतीश कुमार सोनी मौजूद रहे।