नानाराव पार्क में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
जन एक्सप्रेस/सनी राव मोघे
कानपुर नगर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति चौरी-चौरा आंदोलन के 100 वें वर्ष में प्रवेश होने के अवसर पर बुधवार को बिठूर के नानाराव पार्क में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर ओमकारेश्वर विद्यालय, राम जानकी इंटर कॉलेज बिठूर, रॉयल ड्रीम वल्र्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। साथ ही शहीद सैनिकों के 10 परिवारों को सम्मानित भी किया जायेगा और उपस्थित लोगों को चौरी-चौरा के इतिहास के बारे में मुदिता मिश्रा द्वारा बतलाया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सूचना विभाग द्वारा एल.ई.डी. के माध्यम से किया जायेगा। इस मौके पर माननीय जनप्रतिनिधिगण के अलावा वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को ध्यान में रखते में हुये मुख्य विकास अधिकारी डा. महेन्द्र कुमार ने आज नानाराव पार्क बिठूर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाये सुचारु रुप से कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक के.के. पाण्डेय, एसीएम 5 वरुण पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी, सीडीओ कल्याणपुर अनिरुद्ध चौहान, तहसीलदार अतुल कुमार गंगवार, नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।