कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर फूंका पुतला
देहरादून । धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सड़क पर एक व्यक्ति से मारपीट करने के विरोध में बुधवार को एश्ले हॉल चौक पर महानगर कांग्रेस ने मंत्री अग्रवाल और धामी सरकार का पुतला फूंका।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डा. जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार पहले ही भ्रष्ट और बेलगाम हो ही रखी थी अब यही कसर बाकी थी कि राह चलते सरकार के मंत्री लोगों के साथ मारपीट करने लगे हों। आपराधिक मानसिकता यही होती है कि कभी भी अपराधी एक अपराध करके चुप नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि जनमत ने सरकार को अपने संरक्षण के लिए चुना है, लेकिन संरक्षक ही जनता पर हिंसा का प्रयोग और दुर्व्यवहार करे तो यह सरासर विश्वासघात है। यह विश्वासघाती सरकार है, जिसमें जरा भी नैतिकता बची हो तो वह तत्काल मंत्री अग्रवाल का इस्तीफा लें।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोदावरी थापली ने कहा कि इन्हीं मंत्री विधानसभा भर्ती घोटाले में नाम आया था , तब भी सरकार ने इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए जब मंत्रियों को पता है कि सरकार उनको अनुचित कार्यों में संरक्षण दे रही है तो फिर उनके ऐसे खुलेआम मारपीट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं।