उत्तराखंड

कांग्रेस ने नगर निगम ऋषिकेश के पांच साल के कार्यकाल को निष्फल करार दिया

ऋषिकेश । कांग्रेस नेता ललित मोहन मिश्र ने नगर निगम ऋषिकेश के पांच साल के कार्यकाल को निष्फल करार दिया।उन्होंने कहा कि निगम के उपलब्ध साधनों का सही ढंग से उपयोग नहीं किया गया। टीएचडीसी ने गत वर्ष एक ट्रैक्टर निगम को दिया गया था, जिसका निगम के रेजिस्ट्रेशन के ही डेढ़ वर्ष बाद अब कार्यकाल खत्म होने पर करवाया गया। त्रिवेणी घाट पर वर्षा काल के दौरान आई रेत ही आज तक हटवाई नहीं गई जबकि वहीं पार्किंग में गाड़ियों से पैसा निगम ही वसूला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गोविंद नगर स्थित कूड़े के ढ़ेर जो कि टीले के रूप में था। आज पहाड़ का रूप ले चुका है, जिससे आसपास रहने वाले नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। इसकी वजह से ही बरसात के सीजन में डेंगू जैसी बीमारियां ने नगर में जीना मुहाल कर दिया। जगह जगह पानी का भराव होता रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पांच वर्षों में नगर में कोई भी पार्किंग नहीं बनी। बहुउद्देशीय बिल्डिंग का निर्माण आज तक आरंभ नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने डबल-ट्रिपल इंजन सरकार के लुभावने वादों के झांसे में आकर वोट दिया अब जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button