कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद अनुराग के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुतला फूंका
गाजियाबाद । कांग्रेसियों ने बुधवार को लोकसभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया और भाजपा सांसद अनुराग का पुतला फूंका।
जिला कांग्रेस कमेटी पर जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी व महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और पहले प्रदर्शन किया और फिर अनुराग ठाकुर का पुतला फूंका।
कांग्रेस नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि अगर राहुल गांधी के प्रति भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता अपनी मर्यादा में रहकर बात करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इसका अपने तरीक़े से जवाब देगा ।
जिला कार्यालय से पुराना बस अड्डा कंपाउंड तक विरोध करके पुतला जलाया गया l कार्यक्रम में, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ,प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव, पंकज तंजानिया प्रदेश सचिव,पूर्व महापौर प्रत्याशी लालमन सिंह, पुष्पा रावत ,महिला की जिला अध्यक्ष संगीता त्यागी, महानगर अध्यक्ष सोनल नागर, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी, सलमान मंसूरी, माइनॉरिटी के मानक अध्यक्ष वली हसन, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, पीसीसी सदस्य नसीम खान उपस्थित थे।