उत्तर प्रदेश

पंचक्रोशी यात्रा के पहले पड़ाव कर्मदेश्वर महादेव मंदिर में कांग्रेसजनों ने किया श्रमदान

वाराणसी । पंचक्रोशी यात्रा के पहले पड़ाव कंदवा स्थित कर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में श्रमदान के बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकार की अव्यवस्था को आईना दिखाया। पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि पवित्र सावन माह शुरू होने वाला है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी अव्यवस्थाओं को झेल रही है।

पवित्र पंचक्रोशी यात्रा के हर पड़ाव की स्थिति दयनीय है । यही हाल सम्पूर्ण काशी का है। चारों तरफ़ फैली अव्यवस्था सरकार के असली चरित्र को उजागर करती है। कार्यकर्ताओं ने चेताया कि अगर व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो आंदोलन सुनिश्चित है। श्रमदान में चंचल शर्मा , रोहित दुबे,अरुण वर्मा,राम श्र ृंगार पटेल,रामकरण पटेल,आशिष, कमल पटेल,धर्मेंद्र सिंह,विकास वर्मा,कैलाश पटेल आदि ने भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button