देश

कांग्रेस की सुक्खू सरकार पलट रही जयराम सरकार के फैसले : भाजपा

शिमला । प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार बदला-बदली की भावना से कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार ने पूर्व जयराम ठाकुर सरकार का एक और बड़ा फैसला पलट दिया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में सोलन जिला के सुबाथू और बिलासपुर जिला के डांगर कॉलेज का अधिग्रहण रद्द कर दिया गया है। इस फैसले के बाद डांगर कॉलेज को लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है। अगर गौर से देखा जाए तो वर्तमान सरकार ने दो साल बाद डांगर कॉलेज की नोटिफिकेशन को वापस लिया है।

कर्ण नंदा शनिवार को शिमला के चौड़ा मैदान बाजार में भाजपा के जनसंपर्क अभियान को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नौ वर्ष बेमिसाल रहे हैं और नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में भारत को एक नई दिशा दी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरंतर प्रयासों से आज भारत विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक बनकर उभरा है और आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में केंद्र सरकार में बहुत बड़ी सौगात दी है। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से 34 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि शिमला के जारी की गई है, इससे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। शिमला शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम ने 2900 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button