मैरिज हाल से सिपाही सगाई छोड़कर भागा,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
फतेहपुर: कानपुर में मैरिज हाल से सिपाही सगाई छोड़कर भाग निकला। मामले में युवती के पिता ने डीएम से शिकायत की है। डीएम ने मामला संज्ञान में लेकर पुलिस को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सिपाही से बेटी की शादी तय हुई थी। बताया कि सिपाही जालौन जिला माधौगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात है। वह 22 नवंबर को छुट्टी लेकर उसके घर आया। घर में बेटी से बदसलूकी की और दहेज की मांग पूरी न होने पर सगाई से इंकार कर दिया।
बताया कि मामले की शिकायत कानपुर के चकेरी थाने में की थी लेकिन पुलिस ने मामला फतेहपुर का होने के चलते यहां शिकायत करने की बात कही थी। इस बीच सिपाही शादी को तैयार हो गया था।
लेकिन कानपुर में मैरिज हाल से 25 नवंबर को सगाई के दौरान सिपाही गायब हो गया। मामले की शिकायत युवती के पिता ने डीएम से की है। वहीं डीएम के आदेश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है, दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।