देश
सहकारी संघ का चुनाव स्थगित, निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ सदस्यों ने किया प्रदर्शन
मीरजापुर । चौकियां सहकारी संघ जमालपुर के प्रतिनिधियों का चुनाव चुनाव स्थल को लेकर मंगलवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। गुस्साएं सदस्यों ने निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
सहकारी संघ का भवन चौकियां गांव में व कार्यालय डूही में है। संघ के कुछ सदस्य चौकियां में एवं कुछ सदस्य डूही में चुनाव संपन्न करवाना चाहते थे। चुनाव स्थल पर मतभेद को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री तक नहीं हो पाई। सदस्यों के मतभेद के कारण निर्वाचन अधिकारी के चौकियां एवं डूही गांव का चक्कर लगाने में नामांकन पत्रों की बिक्री का समय बीत गया।