कानपुर जेल में फिर पहुंचा कोरोना, पांच बंदी संक्रमित
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। जिले में कोरोना वायरस की जांच में पांच बंदियों समेत 21 नए शुक्रवार संक्रमित मिले हैं। यह संख्या पिछले कुछ दिनों में मिल रहे संक्रमितों में अधिकतम है। कानपुर जिला कारागार में फिर से कोरोना संक्रमित मिलने से हडक़ंप मच गया है। संक्रमित बंदियों समेत सभी 21 लोगों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा गया है। लेकिन आज के दिन किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत न होने से विभागीय डॉक्टरों ने राहत की सांस ली। सीएमओ के द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 21 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 32,752 हो गई है। जिसमे कि जिला कारागार में निरूद्ध पांच कैदियों को कोरोना अस्पताल में भर्ती करा कर उनका उपचार किया जा रहा है।
वहीं आज किसी भी मरीज की अस्पताल से छुट्टी नहीं हुई। वहीं 12 लोगों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा किया। सीएमओ ने बताया कि, 22,920 लोग अब तक होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। जबकि 8778 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। शुक्रवार को 3169 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई। जिसमें काफी दिनों बाद प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो रिकवरी रेट बहुत कम आया है।