चित्रकूट

चित्रकूट: नगर पंचायत की नवगठित बोर्ड की बैठक में सभासदों ने दिए प्रस्ताव

जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
राजापुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य मण्डल की प्रथम बैठक नगर पंचायत के विशाल सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें नगर पंचायत के 15 वार्डों के सदस्यों द्वारा लगभग एक सैकड़ा प्रस्ताव सर्वसम्मत से पास किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से पेयजल, जल निकासी तथा विकास के मुद्दे छाए रहे। बैठक के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने 15 वार्डों के सभासदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो भी प्रस्ताव मिले हैं उन्हें बैठक रजिस्टर में अंकित करा दिया गया है और उन प्रस्तावों पर जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा तथा नगर पंचायत में विस्तारित क्षेत्र काशीनगर, गोस्वामीनगर, आजादनगर, रानीलक्ष्मीबाई नगर, कालिन्द्रीनगर, दीनदयाल नगर व रामनगर पहले ग्राम पंचायत होने के कारण विकास की बाट जोह रहे थे जिन्हें हम सबको मिलकर उन वार्डों में पेयजल समस्या तथा जल निकासी की समस्या गम्भीर मुद्दा है जिससे निपटने के लिए सभासदों के सहयोग से कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा और आवश्यक रूप से गुणवत्तापूर्ण नालियों का निर्माण तथा पेयजल की समस्या के लिए जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या को अविलम्ब निस्तारित किया जाएगा तथा कार्ययोजना के अन्तर्गत पेयजल की समस्या से जूझ रहे वार्डों में तीन वार्डों के मध्य नगर पंचायत के द्वारा निजी ट्यूबवेल लगवाकर पेयजल समस्या से लोगों को निजात दिलाने की योजना बनाई गई है तथा नगर पंचायत की निजी पाइपलाइन बिछवाकर नगरवासियों को सुबह और शाम दोनों टाइम दो दो घण्टे पानी देने की भी कार्ययोजना बनाई गई है। नगर में विद्युत व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए स्ट्रीटलाइटों में जनरेटर के माध्यम से पूरे बाजार में रोशनी की जायेगी तथा विस्तारित क्षेत्र के वार्डों में रोड लाइट लगवाने के प्रस्ताव पारित किए गए हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि कस्बे में जल निकासी के लिए उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ से वार्ता कर नगर पंचायत क्षेत्र में चिन्हित तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर पूर्व की भाँति जल निकासी के लिए अस्थाई रूप से बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था कराए जाने की भी कार्ययोजना बनाई गई है और नगर क्षेत्र में स्थित तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
वहीं बैठक में मौजूद अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बीएन कुशवाहा ने कहा कि जनता के द्वारा चुने गए अध्यक्ष सहित सम्पूर्ण सभासद विकास कार्य कराने के लिए उत्साहित हैं तथा अनेकता में एकता का परिचय देते हुए लगभग 100 प्रस्तावों को सर्वसम्मत से पास किया गया है। मिले प्रस्तावों की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य कराए जाएंगे तथा नगर पंचायत विस्तारित क्षेत्र हो जाने के कारण जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द के आदेशानुसार नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी से एक बाबू की तैनाती कराई गई है जो इस बैठक में मौजूद रहे और एजेण्डे में मात्र 13 बिन्दुओं पर प्रस्ताव रखे गए थे लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रस्ताव भी पास किए गए हैं। उक्त बैठक में प्रधान लिपिक कर्मोत्तम सिंह, सभासद जितेन्द्र सोनकर, उर्मिला वर्मा, नथुनिया देवी, मोनू सोनकर, गजराज प्रसाद, ऊदल प्रसाद, राममिलन वर्मा, दयालु निषाद, सीता देवी, ज्ञानमती, तरणि गर्ग, रमन मोदनवाल, राजेश तिवारी, संजय देवी, शंकरदयाल जायसवाल बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button