मध्यप्रदेश

प्रदेश में एक महीने में चलने लगेंगी गौ एंबुलेंस: शिवराज

शहडोल । प्रदेश में अगले एक महीने में हर ब्लॉक में गौ एंबुलेंस चलने लगेंगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को अमरकंटक प्रवास के दौरान कही।

अमरकंटक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही गौ माता की सेवा और उपचार के लिए गौ एंबुलेंस चलेंगी। प्रदेश के हर ब्लॉक में ऐसी एक एम्बुलेंस होगी। इसमें एक डॉक्टर, कंपाउंडर और ड्राइवर रहेगा। इसका नंबर 1962 रहेगा, जिस पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति इस एंबुलेंस को बुला सकता है। अगले एक महीने में ये एम्बुलेंस प्रदेश में चलने लगेंगी। इनके लिए गाड़ियां आ गई हैं, कुछ और जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button