अमेरिका और साउथ कोरिया की वॉर ड्रिल से घबराया सनकी तानाशाह

तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से एक बार फिर परमाणु बम वाली धमकी सामने आई है। अमेरिका और साउथ कोरिया को उत्तर कोरिया के तानाशाह की तरफ से धमकी दी गई है। सेना को एटमी अटैक के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि अमेरिका और साउथ कोरिया की ड्रिल ने किम जोंग उन के गुस्से को भड़का दिया है। उत्तर कोरिया की तरफ से एक हफ्ते में चार बार मिसाइल परीक्षण भी कर लिया है। इसके साथ ही आठ लाख लोगों को सेना में भर्ती की तैयारी भी की जा रही है।
किम की एटमी तैयारी
अमेरिका और साउथ कोरिया की वॉर ड्रिल ने सनकी तानाशाह को बौखला कर रख दिया है। उत्तर कोरिया में बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया जा रहा है। डोंग सिंग साइट से उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी है। किम ने फिर से अपनी छोटी बेटी के साथ इस युद्धाभ्या में हिस्सा लिया और इस दौरान मिसाइल लॉन्च होने से पहले आग की लपटें भी नजर आईं। एक हफ्ते में चार बार परीक्षण किया गया है।
केसीएनएन ने किम के बयान के हवाले से कहा कि मौजूदा परिदृश्य में दुश्मन देश डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपपल्बिक ऑफ कोरिया के खिलाफ आक्रामक रूख अपना रहे हैं। किम ने कहा कि डीपीआरके के पास ऐसी परमाणु शक्ति है कि वो तत्परता के साथ दुश्म की चालों और नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है।