उत्तर प्रदेशबहराइच

तीसरी नज़र से बच नहीं पाएंगे अपराधी और संदिग्ध लोग

पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम प्रधानों से की सीसीटीवी लगवाने की अपील

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। अपराधी और संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडीजी जोन गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता के लिए नेपाल सीमा वर्ती थाना नवाबगंज पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। पुलिस ने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के समान संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है। पुलिस की अपील पर लोगों ने अमल करना शुरु कर दिया है जंगल के समीप वर्ती इलाके निम्नहारा चौराहे पर आधा दर्जन से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे।

प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज मिथलेश कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वेद राम यादव ने शुक्रवार को क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान थाने का स्टाफ भी मौजूद था। पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता बताई गई। पुलिस ने प्रधानों के साथ बैठक करके उनसे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया। उप निरीक्षक वेद राम यादव ने बताया कि इससे अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी। सभी प्रधान गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पुलिस का सहयोग करें। इससे अपराधों को रोका जा सकेगा। नवाबगंज थाना क्षेत्र में चौराहों और प्रमुख स्थानों तथा शहर में सभी प्रमुख मार्गों, निम्निहारा चौराहा सीसीटीवी कैमरा लग जाएंगे तो अपराधी और समाज विरोधी तत्वों पर सख्त निगाह रखी जा सकेगी। अपराधों पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा।

इस दौरान ग्राम प्रधान रफीक अहमद ने दो, गुटटन प्रधान पति उमरिया ने चार, ग्राम प्रधान नंदा गांव ने दो अनीस अहमद ग्राम प्रधान बिरई गांव ने तीन, अतुल सिंह ग्राम प्रधान रहीम नगर ने दो, ग्राम प्रधान गुलरिहा आशीष पांडे ने दो, जवाहरलाल यादव जिला पंचायत सदस्य ने दो कैमरे क्षेत्र में लगवाने का आश्वासन दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र में 34 ग्राम पंचायत पंचायत हैं। पुलिस सभी ग्राम प्रधानों से संपर्क कर कैमरे लगाने की अपील कर रही है जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके और अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button