दिल्ली/एनसीआर

डीसीडब्ल्यू ने गोकुलपुरी में शौचालयों का किया निरीक्षण, दो सफाई कर्मचारी निलंबित

नई दिल्ली । दिल्ली के गोकुलपुरी में एक शौचालय परिसर में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के दौरे के दौरान गंदगी पाए जाने के बाद दिल्ली नगर निगम ने दो सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है।

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को कहा, “मैं जीवन भर एक्टिविस्ट रही हूं और कई सालों तक झुग्गी-झोपड़ियों में रही हूं। लेकिन मैंने इतना गंदा सार्वजनिक शौचालय कभी नहीं देखा। राजधानी के लिए यह बेहद शर्म की बात है।’’

मालीवाल ने कहा कि शौचालय परिसर झुग्गियों में रहने वाली सैकड़ों महिलाओं और लड़कियों की जरूरतों को पूरा करता है, जिनके पास अपने घरों में शौचालय जैसी सुविधा नहीं है। हर किसी को सम्मान के साथ और स्वच्छ वातावरण में शौच करने का अधिकार है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एमसीडी को कार्रवाई करने के लिए आयोग के दौरे की जरूरत है। आयोग निरीक्षण कर रहा है और इस मुद्दे पर एमसीडी की जवाबदेही तय करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल ने डीसीडब्ल्यू की सदस्य फिरदौस खान और सदस्य वंदना सिंह के साथ पांच अप्रैल को स्थानीय निवासियों के साथ कुछ शौचालयों का निरीक्षण किया और लगभग नौ बजे डीसीडब्ल्यू संजय कॉलोनी झुग्गी स्थित निगम के शौचालय में पहुंचा। निरीक्षण के दौरान निवासियों ने बताया कि उनमें से कोई भी शौचालय की सफाई करने नहीं आता है। डीसीडब्ल्यू ने फिर कुछ दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों की मदद से मौके पर ही शौचालय की सफाई सुनिश्चित करवाई।

इससे पहले शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी 12 अप्रैल को डीसीडब्ल्यू के समक्ष उपस्थित हुए और एक विस्तृत जवाब प्रस्तुत किया गया। उन्होंने डीसीडब्ल्यू को सूचित किया कि शौचालय में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार दो नियमित सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button