फुलैईया गांव से लापता व्यक्ति का चार दिन बाद स्कूल के पास में मिला शव
जन एक्सप्रेस/बुद्धसेन कश्यप
पीलीभीत। के थाना अमरिया क्षेत्र फुलैईया गांव से इतवार को लापता हुए व्यक्ति का शव चार दिन बाद बुधवार को गांव के उच्च प्राथमिक स्कूल के पास मिला। जब मृतक रामपाल सक्सेना पुत्र दोदराम सक्सेना इतवार को रात को अपने घर लौटकर नहीं आया। उसके बाद वह नहीं लौटा तो परिजनों ने गुमशुदगी का मामला अमरिया थाना में दर्ज करवाया था। अमरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
इतवार को थाना अमरिया क्षेत्र फुलैईया गांव निवासी मृतक रामपाल सक्सेना पुत्र दोदराम सक्सेना लगभग 45 वर्ष अचानक गांव से लापता हो गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अमरिया थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। बुधवार को शाम 6 बजे ग्रामीणों ने बदबू होने की बात कहीं तभी सभी ग्रामीणों ने ईखट्टा होकर जाकर देखा हैं।
मृतक के चार बच्चे है दो लड़के दो लड़कियां जिसमे बड़ी लड़की की शादी कर दी थी लड़की नाम पायल सपना व के नाम लड़के प्रवेश अनिकेत अमरिया थाना प्रभारी बृजबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके व फील्ड यूनिट स्पेशल टीम पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रामपाल की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।