उत्तर प्रदेश
युवक का झोपड़ी में लटका मिला शव…
बरेली। खाना खाकर टहलने निकले युवक का शव टावर के पास झोपड़ी में लगी बल्ली पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
बता दें, थाना फतेहगंज पश्चिमी के धन्तिया निवासी लालाराम का 18 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र सीबीगंज में दवा फैक्ट्री में काम करता था। रात को फैक्ट्री से वापस आने के बाद वह टहलने के लिए निकल गया और वापस नहीं आया।
सुबह उसका शव गांव के पास लगे टावर के पास झोपड़ी में लगी बल्ली पर लटका हुआ था। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। परिजनों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने आरोप लगाया है। बताया कि पुष्प्रेंद्र की हत्या की गई है।