बजरंग दल के अवध प्रांत संयोजक पर जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। बजरंग दल अवध प्रान्त संयोजक दीपक श्रीवास्तव पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया। उनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दीपक श्रीवास्तव ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कोतवाली नानपारा में मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज कराने को लेकर दीपक श्रीवास्तव को मंगलवार की दोपहर धमकी भी मिली थी। इसकी पुलिस में शिकायत की थी मंगलवार की देर शाम कोतवाली नानपारा के ग्राम पकरी में आयोजित सुंदरकांड पाठ में जा रहे दीपक श्रीवास्तव को पर बंजरिया नहर के पास दो व्यक्ति ने हमला कर दिया। दीपक ने बताया कि जब वह ककरी जा रहे थे तो रास्ते में कांटा पड़ा था। जैसे ही बाइक धीमी की दो लोग आकर डंडे से मारने लगे। किसी तरह जान बचाकर भागे और सूचना अपने कार्यकर्ताओं और कोतवाली नानपारा को दी।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हेमन्त गौड़ घायल दीपक को इलाज के लिए सीएचसी नानपारा लाए। जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में हिंदू संगठनों का जमावड़ा लग गया। देर रात अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी व पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने दीपक श्रीवास्तव से घटना की जानकारी ली और आरोपियों की गिरफ्तारी आश्वासन दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित पुत्र जगजीवन निवासी रामपुर थैलिया, राम नरायन पुत्र दूबर निवासी ताजपुर, अनिल मास्टर पुत्र चन्द्रदेव निवासी मझाव को गिरफ्तार कर लिया है।