अयोध्या:छत्तीसगढ़ निवासी एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत…
अयोध्या:- रामनगरी अयोध्या में दर्शन पूजन को आए छत्तीसगढ़ निवासी एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु का शव अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के हाईवे बाईपास स्थित एक होटल के कमरे में मिला है। रविवार की देर शाम ही हाईवे बाईपास स्थित एक होटल में मलेशिया निवासी पर्यटक गाइड की मौत हुई थी।
बताया गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोहारा थाना क्षेत्र निवासी श्रद्धालुओं का एक दल दर्शन पूजन के लिए रविवार को अयोध्या पहुंचा था। दल के लोग साकेत पेट्रोल पंप के निकट हाईवे किनारे एक होटल में रुके थे। होटल के कमरे में ही देर रात 60 वर्षीय भोलाराम पटेल की मौत हो गई।
मृतक की पत्नी धर्मिन बाई ने बताया कि आवाज देने और हिलाने डुलाने पर उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो मामले की जानकारी उन्होंने दल के अन्य सदस्यों और होटल स्टाफ को दी । मामले की जानकारी पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है ।