देश
मुख्यमंत्री से मिला आठ राज्यों के किसानों का प्रतिनिधिमण्डल
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर आठ राज्यों से आए किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। किसान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अपनी किसानों से संबंधित विभिन्न मांगों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया।
किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री तक अपनी मांगें पहुंचाने के उनके प्रयास सफल नहीं रहे हैं। किसान प्रतिनिधियों के द्वारा केन्द्र सरकार से की गई मांगों में किसानों को लाभदायक न्यूनतम समर्थन मूल्य देना, राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा किसानों की कर्जमाफी, तीन कृषि कानूनों के विरूद्ध आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों के खिलाफ मुकदमे निरस्त करना, मार्केट गारंटी एक्ट सहित कुल 10 मांगें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।