देश

तमिलनाडु में दिल्ली मॉडल स्कूलों की शुरुआत

तमिलनाडु में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एंड मॉडल स्कूल स्कीम का उद्घाटन किया गया। ये मॉडल दिल्ली के स्कूलों पर बेस्ड है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने तमिलानडु समकक्ष एमके स्टालिन की उपस्थित में योजना का शुभारंभ किया। तमिलनाडु में कई शिक्षा पहलों के शुभारंभ के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत तभी आगे बढ़ेगा जब हम एक दूसरे से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। भारत को नंबर 1 बनाने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। माननीय मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से जुड़कर खुशी हुई।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में 27 करोड़ छात्र स्कूल जाते हैं जिनमें 18 करोड़ सरकारी स्कूलों में जाते हैं। कुछ को छोड़कर पूरे देश में सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय है।हम चाहते हैं कि हमारा देश नंबर 1 देश बने लेकिन जब देश में 66% सरकारी स्कूलों में ऐसी शिक्षा मिलेगी तो देश नंबर 1 कैसे बनेगा? जब तक हम सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा देना शुरू नहीं करेंगे, विकसित देश बनने का सपना हमेशा दूर रहेगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तमिलनाडु आने का निमंत्रण दिया था। जिसके बारे में खुद ही ट्वीट करके बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मुझे तमिलनाडु आने का निमंत्रण देने के लिए मैं थिरु एमके स्टालिन को धन्यवाद देता हूं। अगले ही ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी भी दी कि आखिर वो तमिलनाडु किस विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं

Back to top button