सांसद बृजभूषण सिंह को लेकर छात्रगुट का प्रदर्शन, गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप से आक्रोशित छात्रों का एक गुट शनिवार को सड़क पर आ गया। लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ें विद्यार्थी छात्रों के गुट ने हनुमान सेतु के सामने सड़क पर प्रदर्शन किया। हसनगंज थाने को प्रदर्शन की सूचना मिली तो व्रज वाहन सहित पुलिसकर्मी मौके पर आये और प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार कर रमाबाई मैदान भेज दिया।
छात्र गुट से जुड़ें छात्रों अनूप, शालिनी इत्यादि का कहना है कि दिल्ली में महिला खिलाड़ियों के पक्ष में उनका प्रदर्शन हुआ। देश जानता है कि बेटियों के साथ क्या हो रहा है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ आपत्तिजनक नहीं किया है और सारी गलतियां महिला खिलाड़ियों की है। ऐसा सम्भव ही नहीं है।
प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार किये जाने पर उन्होंने कहा कि छात्र गुट के रुप में वे आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे। उनके गुट की तमाम इकाईयां प्रदर्शन करेगी और पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जायेगा। इसके लिए एक योजना बनाकर प्रदर्शन की तैयारी है। आज तो केवल झांकी प्रस्तुत की गयी है। उनकी गिरफ्तारी से ये प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है।