
जन एक्सप्रेस उत्तराखंड:टिहरी गढ़वाल निवासी बिजनेस मैन रोशन रतूड़ी कई सालो से विदेश मे रह रहे है लेकिन उनका उत्तराखंड और उत्तराखंडीओ के लिए प्रेम प्यार कभी कम हुआ वो विदेशी धरती मे रहकर भी उत्तराखंड के उन लोगो की मदद करते है जो भारतीय विदेश मे किसी मुसीबत मे फ़स जाते है या जिनका काम के नाम पर कम्पनी मालिकों द्वारा शोषण किया जाता है और वो वापस नहीं आ पाते है , इतना ही नहीं रोशन उन असाहय परिवारों का भी सहारा बनते है, जिनके परिवार के किसी सदस्य की मौत विदेशी धरती मे हो जाती है, रोशन उनके शव को भारत उनके परिवार तक पहुंचाने का नेक कार्य भी करते है और यह कार्य वो करीब 23 सालो से कर रहे है जिसमे आजतक वो हज़ारो लोगो को उनको परिवार से मिला चुके है | आपको बता दे कि रोशन रतूड़ी एक सक्सेस फुल बिजनेस मैन होने के साथ एक समाजसेवी है वो गरीब और असहाय लोगो की मदद निस्वार्थ भाव से निशुल्क करते है, अपने शुरुआती दौऱ मे रोशन मस्कट रहते थे लेकिन अब कई सालो से वो दुबई रह कर अपना बिजनेस करते है | उत्तराखंड मे उनको अंतर्राष्ट्रीय मसीहा भी कहा जाता है क्यों कि वो अब तक कई फसे लोगो को भारत वापस घर ला चुके है | उनका मानना है कि ज़ब तक जिंदगी है हमें एक दूसरे की मदद करती रहनी चाहिए, इंसानियत कभी मरनी नहीं चाहिए |






