माघ पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। शिवराजपुर माघ पूर्णिमा के पर्व पर ब्लाक क्षेत्र के प्रसिद्ध खेरेश्वर सरैया गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर स्नान कर जलाभिषेक किया।
मोनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने मौन व्रत धारण कर गंगा स्नान किया। शास्त्रों में बताया गया है कि किस में विशेष ऊर्जा मिलती है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से भौतिक दैहिक और दैविक तीनों प्रकार के पापों से छुटकारा मिल जाता है। माघ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन मनाई जाती है। घर के दरवाजे पर घी का दीपक जलाने से कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है ऐसी मान्यता है। मान्यता होती हैं कि श्रद्धालुओं ने चांदी के बने नाग-नागिन को सफेद वस्त्र में बांधकर गंगा जी की धारा में प्रवाहित किया। इस दिन मछलियों को भी आटा खिलाने की परंपरा है। वहीं गंगा तट पर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए। महिला आरक्षी तथा दो सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई थी। प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार माघ मेले में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम की गई थी।