विकलांग विश्व दिवस को विकलांगों ने काला दिवस के रूप में मनाया
जनता दल यूनाइटेड के दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री राम प्रजापति अपने साथियों सहित अशोक लॉट में दिया एक दिवसीय धरना
जन एक्सप्रेस बांदा: मंगलवार को विकलांग विश्व दिवस को विकलांगों ने अशोक की लाट अनशन स्थल में बैठकर विकलांग काला दिवस मनाया। सूचना पर पहुंची जदयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने विकलांगों को समर्थन दिया और उनकी विभिन्न मांगों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है की विकलांगों को अंत्योदय राशन कार्ड से जोड़ा जाए और विकलांग अधिनियम 2016 जमीनी स्तर में लागू किया जाए विकलांग वृद्ध एवं विधवाओं की रुकी हुई पेंशन तत्काल उनके खाते में भेजी जाए।
विकलांगों को आवास उपलब्ध कराने की मांग
सभी विकलांगों की समुचित जांच करवाकर उनको आवास उपलब्ध करवाया जाए। विकलांगों को ग़ैश सिलेंडर बिजली मुफ्त दिए जाने की मांग के साथ ही प्रत्येक विकलांग को रोजगार से जोड़ने के लिए 05 लाख का लोन सरकार की गारंटी पर दिए जाने की भी मांग उठाई है।इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीराम प्रजापति,शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ यूपी,निहारिका मंगल जदयू जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बांदा, सुशीला देवी निषाद जदयू जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बांदा , प्रशांत मंगल व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बांदा ,जेडीयू जिला सचिव बांदा हजरत अली, बिहारी लाल वर्मा, रमेश, मीरा देवी, संगीता देवी, पूनम देवी करीब दो सैकड़ा दिव्यांग उपस्थित थे।