चढ़ौती को लेकर हुआ विवाद
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के निवादा ऊधौ गांव में चुनावी माहौल के चलते भागवताचार्य पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया जिसके चलते वह मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
भागवत आचार्य पंडित शिव कुमार पांडे ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों के सहयोग से भागवत कथा कराते चले आ रहे हैं।इस बार चुनावी वर्ष होने के चलते दक्षिणा चढ़ाने को लेकर गांव के ही दो प्रधान पद के उम्मीदवार मैं आपस में कहासुनी होने लगी।उनके द्वारा भी बचाव करने पर एक पक्ष द्वारा हमला कर दिया गया।जिससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं झगड़े के दौरान कुछ लोगों द्वारा चढ़ौती के तीस हजार रुपए से अधिक भी पार कर दिए गए। थानाध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की भागवत आचार्य की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही हैं जो भी जांच में दोषी पाए जाने के बाद आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।