गेहूं फसल प्रदर्शन के लिए किसानों को खरपतवार नाशी दवाओं का किया वितरण
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह एवं निदेशक शोध डॉ. एच. जी. प्रकाश के द्वारा मौसम विज्ञान विभाग (सस्य विज्ञान) में संचालित अक्रिपाम योजना द्वारा यस सी यस पी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम लुधौरा में किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को गेहूं फसल प्रदर्शन के लिए खरपतवार नाशी दवाओं का वितरण किया गया। योजना के मुख्य अन्वेषक मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस. एन. सुनील पांडे ने बताया कि परियोजना द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से खरपतवार नाशी का वितरण 30 किसानों को किया गया है तथा किसानों को खरपतवार नाशी की समुचित मात्रा व छिडक़ाव का समय उचित समय एवं खरपतवार प्रबंधन आदि नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर डॉ. सी. बी. सिंह, सुधांशु निगम, गेंदनलाल, राधारमण सहित गांव के किसान सियाराम, लालाराम, रामविलास, देव नारायण सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।