श्रीराम मन्दिर निर्माण समर्पण अभियान को लेकर संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विचार विमर्श
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समर्पण निधि द्वारा मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल के नेतृत्व में मिक्की हाउस में आयोजित समर्पण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मनोज दक्षिण जिला प्रचारक धनंजय, निधि समर्पण प्रमुख संजय ने भाजपा दक्षिण के जिला पदाधिकारियों संग निधि समर्पण अभियान पर विचार विमर्श किया। विभाग प्रचारक ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोग मंदिर निर्माण में समर्पण राशि देने को आतुर हैं। हम लोगों को घर- घर पहुंच कर सभी जाति, धर्म, समुदाय के लोगों से मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि का सहयोग लेना है। कार्यक्रम में 10,100 और 1000 रुपये के कूपन देकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को नि:संकोच राम मंदिर कार्य मे लगने को कहा। भाजपा दक्षिण के जिला पदाधिकारियों ने विभाग प्रचारक को अपनी स्वेच्छा से पांच लाख तीन हजार पांच सौ तैतीस रुपये समर्पण निधि प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवराम सिंह, प्रबोध मिश्रा, गणेश शुक्ला, अरविन्द वर्मा, संजय कटियार, शशांक मिश्रा, अर्पित राठौर, शिवम मिश्रा, मनीष त्रिपाठी,ज्ञानू मिश्रा, अर्जुन बेरिया, राजन सक्सेना, अमित मिश्रा, सुनील सचान आदि लोग मौजूद रहे।