देश
जिलाधिकारी ने कोरोना टीकाकरण के लिए चयनित अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
बलरामपुर। जनपद की जिलाधिकारी श्रुति द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण हेतु चयनित जिला मेमोरियल चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय व संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिला मेमोरियल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई के समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण हेतु ऑब्जरवेशन कक्ष, वेटिंग रूम, कोल्ड चेन कक्ष का निरीक्षण किया गया व सीएमएस जिला मेमोरियल चिकित्सालय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय में बने रैन बसेरे में ताला लगा होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताते हुए तुरंत रैन बसेरों को खुलवाया गया व सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय को रैन बसेरे में दुबारा ताला ना लगाए जाने व साफ-सफाई की व्यवस्था की जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में भारी गंदगी पाए जाने पर रोष जताते हुए तुरंत साफ सफाई की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण हेतु बनाए गए ऑब्जरवेशन कक्ष, वेटिंग रूम कोल्ड चेन कक्ष का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ऑब्जरवेशन कक्ष व वेटिंग रूम में स्थान पर्याप्त ना होने पर नाराजगी जताते हुए, बड़ी जगह मे वेटिंग रूम व ऑब्जरवेशन कक्ष बनाए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सीएमएस को प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाने का निर्देश दिया गया।इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण हेतु बनाए गए वेटिंग कक्ष, आक्सीजन कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष, कोल्ड चेन का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय बहादुर सिंह, मुख्य प्रतिरक्षा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, समस्त सीएमएस व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूूूद रहे।