देश
जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज
बलरामपुर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित किया गया। सीडीओ अमनदीप डोली ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत समस्त ग्रामीण घरों को वर्ष 2024 तक पाइप पेयजल योजना द्वारा क्रियाशील गृह जल संयोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्गत निदेशानुसार पाइप पेयजल योजना के कार्यों के त्वरित संपादन हेतु मद वार दरों के आधार पर फर्मों/एजेन्सी को सूचीबद्ध किया गया है। जनपद बलरामपुर हेतु मेसर्स लारसेन एण्ड टूब्रो माउण्ट मून मल्लीरोड मनकप्पम चेन्नई को पूर्व निर्मित पेयजल योजना के पुर्नगठन, गुणवत्ता प्रभावित 91 ग्रामों एवं अन्य 200 ग्रामों की सूची के आक्षांदन हेतु सूचीवद्ध किया गया है। सूची वद्ध एजेन्सी को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा उपलब्ध करायी गयी ग्रामों का सर्वेक्षण कर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन(डीपीआर) तैयार कर जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिश्ज्ञनक सक्षम स्तर से स्वीकृत हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। डीपीआर के अनुमोदन के पश्चात् जल जीवन मिशन के दिशा निर्देशों के अनुसार अनुबन्ध निश्पादित करते हुये कार्य संपादन की कार्यवाही किया जाना है। संबन्धित अधिकारियों से गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों की सूची पुर्नगठन ग्रामांे की सूची तथा अन्य 200 ग्रामों की सूची तत्काल आवश्यकता को देखते हुये संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये है। ग्रामीण पेयजल कार्यक्रमों को प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मिशन के कार्य एवं दायित्वों के अनुसार जनपद स्तर पर गठित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 28 जनवरी, 2021 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। संबन्धित अधिकारीगण बैठक में समस्त सूचनाओं/अभिलेखों सहित प्रतिभाग करने का कष्ट करें।