वार्ता के लिए बुलाकर जिला विद्यालय निरीक्षक निकले पिछले दरवाजे से
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन सहित शिक्षक नेताओं चंदेल एवं पांडे गुट को वार्ता के लिए बुलाकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षक नेताओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी हदें पार कर दी है तथा सोमवार को मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी से मिलकर स्थानांतरण की मांग एसोसिएशन करेगा। उन्होंने बताया कि जबसे जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी ने पदभार ग्रहण किया है कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो कर्मचारियों का किसी भी माह में 1 तारीख को वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है । इससे शिक्षक एवं कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसी को देखते हुए एसोसिएशन ने जिला विद्यालय निरीक्षक को 19 फरवरी को पत्र देकर यह स्पष्ट किया था कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन देने की व्यवस्था शासन द्वारा नियम के अनुसार 1 तारीख को कर दिया जाए। उन्होंने पत्र में चेतावनी दी थी कि ऐसा ना होने पर एसोसिएशन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 7 मार्च को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। संतोष तिवारी ने बताया कि इस पत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने 20 फरवरी को 4:30 बजे सायं काल वार्ता के लिए उन्हें बुलाया था इसके अलावा उन्होंने शिक्षक गुट चंदेल एवं पांडे गुट से भी शिक्षक नेताओं को बुलाया था। उनका कहना था कि जब शिक्षक नेता नियत समय एवं निर्धारित तिथि पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर वार्ता के लिए पहुंचे तो उन्होंने उन्हें अपमानित किया संतोष तिवारी का यह भी आरोप है कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने उन्हें धमकाया भी वार्ता तो दूर पिछले दरवाजे से निकल गए शिक्षक नेता उन्हें वार्ता के लिए बुलाते रहे लेकिन उन्होंने उनकी नहीं सुनी। संतोष तिवारी का कहना है कि शिक्षक नेताओं को बुलाकर उन्हें अपमानित करना जिला विद्यालय निरीक्षक के अधिकार क्षेत्र में नहीं है । उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के इस व्यवहार से शिक्षक नेताओं एवं एसोसिएशन में आक्रोश व्याप्त है । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी, भगवत प्रसाद जोशी, शशि शेखर बाजपेई, शरद तिवारी, अभिषेक अस्थाना तथा पाण्डेय गुट के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी, राहुल मिश्रा सहित तमाम शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद थे।