भाजपा दक्षिण जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। भाजपा दक्षिण जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को किदवई नगर में हुई । जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर प्रभारी एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय रणनीति बनाकर पंचायत चुनाव में लगने की बात कही तथा बिंदुवार सभी विषयों पर चर्चा करते हुए संगठनात्मक कार्यों और आगामी कार्यक्रमों के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि चुनावी माहौल शुरू हो गया है। अब हमें अपनी कार्य योजना को सुदृढ़ तरीके से पूरा करना चाहिए तथा केन्द्र व प्रदेश की मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों और जनहित के कार्यों, सरकारी योजनाओं व रचनात्मक कार्यों की जानकारी भाजपा के वार्ड व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचानी चाहिए जिससे सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने छावनी मंडल में मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्षों, मण्डल पदाधिकारियों व यशोदा नगर मण्डल में वार्ड की बैठक में वार्ड अध्यक्षों और सचिवों, बूथ अध्यक्षों व प्रभारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना पर चर्चा की।
बैठक की अध्यक्षता दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल व संचालन जिला महामंत्री प्रबोध मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कानपुर बुंदेलखंड की क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, मोहित पांडेय,कौशल किशोर दीक्षित, रामदेव शुक्ला, विनोद शुक्ला, राधेश्याम पांडे, शिवराम सिंह, राम बहादुर यादव, ज्ञानू मिश्रा, राजन सक्सेना आदि मौजूद रहे।