मध्यप्रदेश

संभागायुक्त ने खरगोन में स्वास्थ्य केंद्र और छात्रावासों का किया निरीक्षण

इंदौर । संभागायुक्त मालसिंह भयाड़िया का निरीक्षण कार्यक्रम शनिवार को भी जारी रहा। उन्होंने शनिवार को खरगोन जिले में महेश्वर तहसील के उप स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास और बड़वाह के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महेश्वर तहसील के भुदरी उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा पाया। यहां कुछ बच्चे आंखों की समस्या से ग्रसित दिखे तो तुरंत डॉक्टर को कॉल कर उप स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाया और उनका इलाज करवाया। साथ ही उन्होंने गुलावड के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का निरीक्षण करते हुए छात्राओं से उनको प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं बड़वाह में उमरिया के बालक छात्रावास में भी औचक रूप से पहुँचे। यहां उन्होंने पेयजल की टंकी का स्वयं अवलोकन किया। बिजली का स्विच दबाकर लाइट जलाई और बच्चों से भोजन के बारे में पूछा।

संभागायुक्त मालसिंह ने बताया कि होस्टल में कुछ बच्चों को आई फ्लू की शिकायत पायी गई। बीएमओ को सभी छात्रावासों में उपचार के लिए विशेष कैम्प करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पानी की टंकी में काई जमी पायी गई। इस पर भी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि संभागायुक्त ने लगातार दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों का औचक भ्रमण किया है।

एएनएम और सीएचओ को नोटिस होगा जारी

संभागायुक्त मालसिंह के भ्रमण के दौरान भुदरी के उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा पाए जाने पर बीएमओ से जानकारी प्राप्त कर डॉक्टर को भेजने के निर्देश दिए। बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर युविन एप्लिकेशन का प्रशिक्षण होने से सीएचओ सौरभ शर्मा, एएनएम रेखा गिरवाल, आशा कार्यकर्ता पूजा तोमर और भागवती स्वास्थ्य केंद्र बंद कर प्रशिक्षण में गए हैं। हालांकि सोमाखेड़ी के डॉक्टर श्री दीपक वर्मा ने समय पर पहुँचकर इलाज किया। सीएमएचओ ड़ॉ. सिसोदिया ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। एएनएम और सीएचओ को नोटिस जारी किया जायेगा। उपचार अत्यंत आवश्यक सेवाओं में शामिल है इसलिए एक ही समय पर सभी किसी तरह के प्रशिक्षण में केंद्र बंद करके नही जाएं, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रो में आई फ्लू की शिकायतें बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में सभी डॉक्टर्स को अस्पतालों में उपचार संबंधी निर्देश दिए गए हैं।

बलवाड़ा होस्टल में आरओ सिस्टम लगाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त मालसिंह ने स्वास्थ्य केंद्र के अलावा उमरिया चौकी, गुलावड और बलवाड़ा के बालक छात्रावास का निरीक्षण करते हुए पानी की समस्याएं देखी। बलवाड़ा छात्रावास में पानी की स्थिति को देखकर उन्होंने आर ओ सिस्टम लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही छात्रावास की छत का मरम्मत कार्य तुरंत कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ओंकारेश्वर पहुंचे कमिश्नर, आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना संबंधी कार्यों की ली जानकारी

संभागायुक्त मालसिंह ने शनिवार को ओम्कारेश्वर का भ्रमण किया। उन्होंने यहाँ आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना संबंधी कार्यों को देखा और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रतिमा स्थापना और श्रद्धालुओं के लिए जुटायी जा रही अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे हों। कार्य को गति दी जाये। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर अध्यात्म लोक ‘एकात्मधाम’ विस्तार ले रहा है। यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट बहु धातु की ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button