देश

डीएम और जनप्रतिनिधियों ने माध्यमिक शिक्षकों को बाटे नियुक्ति पत्र 

नव चयनित शिक्षकों ने सुना मुख्यमंत्री का ऑनलाइन संवाद
बलरामपुर|  मंगलवार को राजकीय विद्यालयों के लिए चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को जिले के विधायकों तथा जिला अधिकारी ने नियुक्ति पत्र  वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित शिक्षकों से संवाद किया जिसको नव चयनित शिक्षकों जिला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने सुना।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कला विषय हेतु 436 प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापक का चयन किया गया है। नव चयनित राजकीय माध्यमिक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से किया गया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री  द्वारा नव चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों व प्रवक्ता से संवाद किया गया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री  ने कहा कि सभी नव चयनित अध्यापक व प्रवक्ता लगन व मेहनत के साथ छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ छात्रों को समाजिक ज्ञान भी प्रदान करें। जनपद बलरामपुर में   राजकीय माध्यमिक विद्यालयों  हेतु 10 नव चयनित सहायक अध्यापक की नियुक्ति हुई है । इस अवसर पर जनपद बलरामपुर में नवचयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी सभागार में किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री  के संवाद  कार्यक्रम को नव चयनित शिक्षकों व उपस्थित  जनप्रतिनिधियो तथा  ,अधिकारियों द्वारा सुना गया । इस अवसर पर  विधायक बलरामपुर पलटूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,  विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, जिलाधिकारी  श्रुति द्वारा नव चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा लगन व मेहनत के साथ छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने को कहा गया।  इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस अब डिजिटल की दुनिया में....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button