देश
खेलकूद से बच्चों का होता है शारीरिक व मानसिक विकास डॉ रणवीर सिंह चौहान
खेलकूद में अव्वल स्थान पाने वाले खिलाड़ी छात्र पुरस्कृत
चित्रकूट| युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने बाजी मारी जिसमें अमन द्विवेदी भैरव लाल जानकी रैकवार चंदन सिंह विकास वर्मा आदि शामिल हैं
इन सभी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से छात्र-छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास आत्मबल और आपसी भाईचारा की भावना विकसित होती है उन्होंने अधिक अधिक छात्र-छात्राओं से खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का आवाहन किया इसके अलावा प्रधानाचार्य गोविंद महामारी से बचाव के लिए हर संभव उपाय अपनाए जाने पर बल दिया कहा कि जब तक गोविंदा का टीका ना लग जाए तब तक हमें माफ जरूर लगाना है आपस में 2 गज की दूरी बना कर रखना है और साबुन से हाथ धोना है इन सब बातों का ध्यान रखते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है पुरस्कार वितरण के दौरान अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी प्रताप नारायण श्रीवास्तव भरत सिंह तोमर एनसीसी अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला संगीत अध्यापक संतोष कुमार विश्वकर्मा लालमन प्रजापति रामबचन सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे