देश
डीएम व एसपी ने यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सुलतानपुर। जनपद के महिन्द्रा एजेन्सी पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलित कर हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूगता वाहनों को रवाना किया । साथ ही चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर यातायात नियमों के सम्बन्ध में आम जनता को जागरूक किया तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेल्मेट का प्रयोग करने, वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि महत्वपूर्ण यातायात नियमों का स्वयं भी पालन करने, शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई। इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ. माला समाजसेवी बलदेव सिंह, यातायात प्रभारी प्रवीण सिंह, सडक सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।