देश

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की बैक पेपर परीक्षा प्रारंभ

बलरामपुर । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से संबद्ध एम एल के पी जी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गुरुवार  को  बैक पेपर इम्प्रूवमेंट की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन 860 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया जबकि 82 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने बताया कि बैक पेपर इम्प्रूवमेंट की परीक्षाएं 21 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगी। केन्द्र पर बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद के सभी महाविद्यालय के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगें। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई सचल दस्ते बनाये गए हैं, जो मुख्य द्वारों व परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के साथ साथ सीसीटीवी कैमरों के द्वारा उन पर नज़र रखते हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों के थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही उन्हें अपने साथ मास्क व सैनिटाइजर लाने के निर्देश दिए गए हैं। सह परीक्षा प्रभारी डॉ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में डीजे बीएससी तृतीय वर्ष के क्रमशः रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, प्राणि विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, संस्कृत,राजनीति, भूगोल, हिंदी,इतिहास, गृह विज्ञान, अंग्रेजी, गणित विषय के पंजीकृत 430 परीक्षार्थियों में से 375 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 55 अनुपस्थित पाए गए। वहीं द्वितीय पाली में बीए तथा  बीएससी द्वितीय वर्ष के उपरोक्त विषयों के पंजीकृत 512 परीक्षार्थियों में से 485 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 27 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
Attachments area

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button