देश
राम जानकी व हनुमान की अष्टधातु मूर्ति चोरी छानबीन में जुटी पुलिस
महराजगंज तराई / बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई के ग्राम लालपुर लईबुडडी में राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्ति चोरी हो गई। पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम जांच करने में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र तथा सदर सीओ प्रेम कुमार थापा ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।
थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम लईबुड्डी निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने कमरे में सो गए। मंदिर की रखवाली करने के लिए बाहर मड़हे में दो चौकीदार तैनात थे। मौके पर उस रात को विमलेश चौकीदारी ड्यूटी कर रहे थे । जबकि दूसरा चौकीदार सहजराम छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 1:00 बजे के बाद मेरी छोटी सी बच्ची रो रही थी पत्नी सविता देवी उठी तो देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था। मंदिर में जाकर देखा तो तीन मूर्तियां गायब थी। वह तुरंत छत पर चढ़कर जोर जोर से चिल्लाने लगा । शोर सुनकर गांव के तमाम लोग एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। छानबीन के दौरान बाहर से मंदिर के नाली किनारा के पास सेंध भी चोरों ने लगाने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुए। सभी चोर पीछे के रास्ते से छत के ऊपर चढ़कर बास के सीढ़ी के सहारे नीचे उतर गए। मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले को खोल दिया। राम, सीता, हनुमान की मूर्ति उठा ले गए । सत्रोहन, लक्ष्मण, भरत की मूर्ति मंदिर के अंदर रखी हुई मिली। पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। फील्ड यूनिट टीम फिंगरप्रिंट के माध्यम से बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। जांच के माध्यम से कई मामले पुलिस को संदिग्ध मिला है। तमाम जांच के लिए पुलिस ने मंदिर के पुजारी व चौकीदार को पूछताछ के लिए थाने ले आई है। मौके का जायजा लेने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि इससे पहले भी मौत चोरी होने की घटना सामने आई थी, जो बाद में काली मंदिर में रख दिया गया था। आपसी विवाद भी प्रकाश में आया है । सभी पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है। मामले का खुलासा शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मूर्ति अष्टधातु की है या नहीं इसकी छानबीन की जा रही है ।