देश
उद्यान विभाग की दो दिवसीय कृषक गोष्ठी संपन्न
गोष्ठी के दूसरे दिन भ्रमण के लिए भेजे गए किसान
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक गोष्ठी एवं भ्रमण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गया। गोष्ठी के पहले दिन जिला पंचायत सभागार में फल सब्जी एवं अन्य खेती को नई तकनीकों के द्वारा उत्तम विधि से खेती करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई । गोष्ठी के दूसरे दिन प्रगतिशील किसानों को एक दिवसीय भ्रमण के लिए बस्ती के एक्सीलेंस में इजराइल की तकनीक पर की जा रही फलों एवं सब्जियों की खेती की जानकारी हेतु भ्रमण पर भेजा गया। गुरुवार को विकास भवन परिसर से मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया ।
जिला उद्यान अधिकारी एलबी मौर्य ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास तथा घोषणाएं कर रही हैं । केंद्र सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग प्रयासरत हैं। किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए समय-समय पर किसान मेला तथा किसान गोष्ठी के माध्यम से किसानों को नई तकनीक से खेती करने के सुझाव दिए जा रहे हैं। जैविक खादों का प्रयोग से औद्यानिक खेती करके किसान को आय बढ़ाने के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं । ऑर्गेनिक खेती को जैविक विधि से करते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन करने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किसान गोष्ठी तथा मेला आयोजित किया जा रहा है। हमारी टीम ने विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे किसान मेले तथा गोष्ठी में आए हुए किसानों से बातचीत की, जिसमें एक बात तो खुलकर सामने आई कि यदि किसान चाहे तो अपनी आए नई तकनीक के आधार पर खेती करके बढ़ा सकते हैं। उद्यानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बलरामपुर के सभी विकास खंडों में कृषि मेला एवं गोष्ठी आयोजित की गई तथा जिला स्तर पर किसान मेला व गोष्टी आयोजित किया जा रहा है । जैविक उर्वरकों का प्रयोग करके फल तथा सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कृषि वैज्ञानिक तथा प्रगतिशील किसानों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जिला मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठी एवं किसान मेला में विधायक सदर पलटू राम तथा विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू ने हमारी टीम से खास बातचीत करते हुए बताया कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों के लिए नई नई योजनाएं भी लागू की जा रही हैं। योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचे इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है, कि लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे । उन्होंने कहा कि यदि कहीं शिकायत आती है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। किसानों की माने तो गोष्ठी में बताए जा रहे तरीकों से खेती करने से निश्चित रूप से लाभ होगा। अब जरूरत है विभाग को ईमानदारी पूर्वक योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने तथा उनका लाभ किसानों को मिले इस ओर समुचित व्यवस्था करने की। सरकार का प्रयास कितना सफल होगा यह संबंधित विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर निर्भर करेगा ।