बालिका वाटिका में एक घण्टे पूर्व जन्मी बालिका के नाम पर डीएम ने किया पौधरोपण
जन एक्सप्रेस/पंकज यादव
उन्नाव। जनपद में 21 जनवरी से 26 जनवरी 2021 के मध्य मनाये जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया कि केन्द्र सरकार की महात्वाकंाक्षी योजना के तहत जनपद में सभी महिला एवं बालिकाओं का उचित सम्मान एवं उनको समाज में एक अच्छा दर्जा प्राप्त हो उसके तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत जिला प्रोबेशन कार्यालय उन्नाव द्वारा वृहद स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाकर समाज में एक अच्छा सन्देश देने का कार्य किया जा रहा है। बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु आवास विकास बाई पास पर बनायी गयी बालिका वाटिका में एक घण्टे पूर्व जन्मी बालिका के नाम पर जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें जिला चिकित्सालय में 21 एवं 22 जनवरी 2021 को जन्मी बालिकाओं के माता-पिता को बेबी केयर किट, कन्या गौरव सम्मान पत्र जिलाधिकारी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर जनपद के कई विभिन्न स्थलों पर चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय में ही 26 बालिकाओं के माता-पिता को बेबी केयर किट का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम रामसिंह खेड़ा व रऊकरना एवं विकास खण्ड सिकन्दरपुर कर्ण के ग्राम पीपरखेड़ा, सुपासी, बदरका, ब्रह्म नगर व टिकरी गनेश में बालिकाओं के नाम से पौधरोपण कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर. के. गौतम, अधीक्षक जिला चिकित्सालय (महिला एवं पुरूष), जिला प्रोबेशन अधिकारी अधिकारी रेनू यादव, प्रीती महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र/वन स्टाप सेण्टर/जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।