उच्चधिकारियों ने किया कटान स्थल का निरीक्षण
जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। रविदास नगर के सामने पिछले चार सालों से कटान जारी है। कटान में किसानों की गई बीघे जमीन गंगा में कट कर समा गई। वहीं कई के मकान भी गंगा में कट गये। जिससे लोग घर से बेघर हो गये। पिछले वर्ष कटान रोकने के लिये बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड कानपुर ने कटान रोकने का प्रयास किया और कटान स्थल पर जिओ बैग लगाये। इसके साथ ही गंगा की धारा मोडऩे के लिये बीच रेती में डेजिंग का कार्य कराया। जिससे कुछ हद तक पिछले वर्ष कटान रूक सकी थी। इसके बावजूद अभी तक एक शिव मंदिर, कई प्लाट और चार मकान गंगा में कट कर समा चुके हैं। शुक्रवार दोपहर बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खंड कानपुर के अधिशाषी अभियंता उपेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता पुनीत चौधरी, अवर अभियंता योगेश व राहुल की टीम रविदास नगर पहुंची।
जहां उन्होंने कटान स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ कटान में जिनके आशियाने समा चुके हैं। उनसे बात की। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री कटान पीडि़तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे और उनका हाल जानेंगे। उन्होंने बताया कि कब बात करेंगे यह अभी निश्चित नहीं हो पाया गया है। जैसे ही कार्यक्रम होगा।
यहां के लोगों को अवगत करा दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष कटान रोकने के लिये कारगर कदम उठाये जायेंगे। जिससे कटान की कगर पर खड़े मकानों को बचाया जा सके।